right to abortion act

गर्भपात का अधिकार right to abortion act

 नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन से उत्पन्न मुद्देमहिलाओं से संबंधित मुद्देमौलिक अधिकारभारत में गर्भपात वास्तविक अर्थों में कानूनी अधिकार नहीं है। कोई महिला डॉक्टर के पास जाकर यह नहीं कह सकती कि वह गर्भपात करवाना चाहती है। सुरक्षित कानूनी गर्भपात उसी स्थिति में हो सकता है अगर डॉक्टर कहे कि ऐसा करना ज़रूरी है।     शांतिलाल शाह समिति (1964) की सिफारिशों पर आधारित गर्भ का चिकित्सकीय समापन कानून 1971 कुछ आधारों को परिभाषित करता है जिन पर गर्भपात की अनुमति दी जा सकती है। ये आधार हैं-

 धारा 3: जब पंजीकृत चिकित्सक गर्भपात कर सकता है।

  •     भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) (1860 का 45) के अनुसार कोई भी पंजीकृत चिकित्सक उस संहिता या किसी अन्य लागू कानून के अनुसार अपराधी नहीं करार दिया जा सकता अगर वह इस कानून के प्रावधानों के अनुसार गर्भपात करता है।
  •     इससे यह स्पष्ट होता है कि जहाँ तक गर्भपात का सवाल है, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम (Medical Termination of Pregnancy- MTP Act) के प्रावधान, भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का दमन करते हैं। धारा 3 की उप-धारा (2), उप-धारा (4) के प्रावधानों के अनुसार कोई पंजीकृत डॉक्टर गर्भपात कर सकता है। यदि –

 गर्भावस्था की अवधि 12 सप्ताह से अधिक की नही है

  • गर्भावस्था की अवधि 12 सप्ताह से अधिक है लेकिन 20 सप्ताह से अधिक नहीं है तो गर्भ उसी स्थिति में हो सकता है जब दो डॉक्टर ऐसा मानते हैं किः
  1. गर्भपात नहीं किया गया तो गर्भवती महिला का जीवन खतरे में पड़ सकता है, या
  1. अगर गर्भवती महिला के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पहुँचने की आशंका हो, या
  1. अगर गर्भाधान का कारण बलात्कार हो, या
  1. इस बात का पर्याप्त खतरा हो कि अगर बच्चे का जन्म होता है तो वह शारीरिक या मानसिक विकारों का शिकार हो सकता है जिससे उसके गंभीर रूप से विकलांग होने की आशंका है, या
  1. बच्चों की संख्या को सीमित रखने के उद्देश्य से वैवाहिक दंपति ने जो गर्भ निरोधक हो या तरीका अपनाया हो वह विफल हो जाए, या
  2. गर्भवती महिला के स्वास्थ्य को उसके वास्तविक या बिल्कुल आप-पास के वातावरण के कारण खतरा हो। यह कानून 20 सप्ताह के बाद गर्भपात की अनुमति नहीं देता। निश्चित तौर पर ‘मेडिकल ओपिनियन ‘गुड फेथ में दिया जाना चाहिये। गुड फेथ शब्द को इस कानून में परिभाषित नहीं किया गया है लेकिन भारतीय दंड संहिता की धारा 52 गुड फेथ को पर्याप्त सावधानी के साथ किये गए कार्य के रूप में परिभाषित करती है।

गर्भपात के लिये सहमति

 MTPA की धारा 3 (4) यह स्पष्ट करती है कि गर्भपात के लिये किसकी सहमति ज़रूरी होगी।

Advertisement

 कोई भी युवती जिसकी आयु 18 वर्ष नहीं है या वह 18 वर्ष की तो हो लेकिन मानसिक तौर पर बीमार हो तो गर्भपात के लिये उसके अभिभावक की लिखित सहमति लेनी होगी।

  1. कोई भी गर्भपात महिला की सहमति के बगैर नहीं किया जा सकता।

गर्भ का चिकित्सकीय समापना (संशोधन) विधेयक, 2014  (Medical Termination of Pregnancy- MTP Act)

     इसके क्रियान्वयन के क्षेत्र को विस्तार देने और कुछ और संस्थाओं को मेडिकल गर्भपात के काम में लगाने के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने MTP अधिनियम, 1971 में कुछ प्रमुख संशोधन प्रस्तावित किये हैं। प्रस्तावित संशोधन विधेयक 20 सप्ताह के बाद MTP की अनुमति देता है। इसके अलावा, अगर गर्भावस्था की वजह से महिला के जीवन को शारीरक या मानसिक तौर पर आघात लगने की संभावना हो या फिर इससे अजन्मे बच्चे को खतरा हो तो यह संशोधन गर्भपात की अवधि को गर्भ धारण के 24 सप्ताह से अधिक नहीं ले जाने की बात करता है।

    इसके अलावा संशोधित कानून इस आधार पर 24 सप्ताह वाले MTP की बात करता है कि बलात्कार या गर्भनिरोधक पद्धति की विफलता को गर्भवती महिला के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा आघात समझा जाता है। यह कहता है कि 20 सप्ताह से 24 सप्ताह के बाद होने वाले किसी भ्रूण संबंधी असामान्यता के लिये MTP पर विचार किया जा सकता है।

 अजन्मे बच्चे का अधिकार

     तत्कालीन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि गर्भवती महिला को इस बात की जानकारी दे दी जानी चाहिये कि उसकी कोख में पल रही संतान का लिंग क्या है। चूँकि गर्भधारण पूर्व और प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques- PCPNDT) का उल्लंघन कर माता-पिता को उनके अजन्मे शिशु के लिंग के संबंध में जानकारी देने वाले प्रत्येक अल्ट्रा साउंड तकनीशियन को पकड़ने की जद्दोजहद वास्तव में संभव नहीं है। ऐसे में क्यों न इससे संबंधित रणनीति को ही बदल दिया जाए? जैसे ही कोई महिला गर्भ धारण करे, हमें उसकी आने वाली संतान के लिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उसे बता देना चाहिये और सार्वजनिक रिकार्ड में उस जानकारी को अंकित कर देना चाहिये। “सोनोग्राफरों को सजा देने की बजाय, यह कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का बेहतर मार्ग है। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर उसे लागू कर दिया जाता है तो वह गर्भवती महिला की निजता के अधिकारों के साथ-साथ गर्भपात करवाने के उनके अधिकार का भी अतिक्रमण होगा।

 लिंग निर्धारण को अनिवार्य करना और सभी गर्भ-धारकों को निगरानी का विषय बनाना, संविधान के 19वें अनुच्छेद का उल्लंघन होगा, जहाँ से हमें निजता का अधिकार हासिल हुआ है और किसी भी महिला को यह हक दिया गया है कि वह इस बात को तय करे कि गर्भवती बनना है या नही, अथवा अपने गर्भ को कायम रखना है या नहीं। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने 1992 में नीरा माथुर बनाम भारतीय जीवन बीमा निगम मामले में यह निर्णय दिया था कि गर्भ-धारण को निजी रखना, निजता के अधिकार का मामला है।

right to abortion

Issues arising out of formulation and implementation of policies Issues relating to women Fundamental rights Abortion in India is not a legal right in the true sense. A woman cannot go to the doctor and say that she wants to have an abortion. Safe legal abortion can only be done if a doctor says it is necessary. The Medical Termination of Pregnancy Act 1971, based on the recommendations of the Shantilal Shah Committee (1964), defines certain grounds on which abortion may be permitted. These are the bases-

Section 3: When registered medical practitioner may perform abortion.

  • The Indian Penal Code (45 of 1860) provides that no registered medical practitioner shall be deemed to be an offense under that Code or any other law for the time being in force if he performs an abortion in accordance with the provisions of this Act.
  • From this it is clear that the provisions of the Medical Termination of Pregnancy (MTP) Act supersede the provisions of the Indian Penal Code as far as abortion is concerned. A registered medical practitioner may perform an abortion subject to the provisions of sub-section (2), sub-section (4) of section 3. If –
    • The duration of pregnancy does not exceed 12 weeks
    • If the duration of the pregnancy is more than 12 weeks but does not exceed 20 weeks, then the pregnancy can be carried out if two doctors are of the opinion that:
    • If the abortion is not performed, the life of the pregnant woman would be in danger, or
    • if the physical or mental health of the pregnant woman is likely to be seriously endangered, or
    • if the pregnancy was caused by rape, or
    • there is a substantial risk that the child, if born, may suffer from physical or mental disorders likely to be seriously handicapped, or

Failure of any contraceptive or method adopted by the married couple for the purpose of limiting the number of children, or
The health of the pregnant woman is endangered by reason of her physical or immediate environment. This law does not allow abortion after 20 weeks. Definitely ‘Medical Opinion’ should be given in ‘Good Faith’. The term good faith is not defined in this law but section 52 of the Indian Penal Code defines good faith as an act done with due care.
consent to abortion

Section 3(4) of the MTPA specifies whose consent is necessary for an abortion.

  1. Any girl who is not 18 years of age or is 18 years old but is mentally ill, then her guardian’s written consent will have to be taken for abortion.
  2. No abortion can be done without the consent of the woman.
  3. The Medical Termination of Pregnancy (Amendment) Bill, 2014 (Medical Termination of Pregnancy- MTP Act)
  4. The Union Health Ministry has proposed some major amendments to the MTP Act, 1971 to expand the area of its implementation and to engage more institutions in the work of medical abortion. The proposed amendment bill allows MTP after 20 weeks. Further, if the pregnancy is likely to cause injury to the life of the woman, physically or mentally, or endanger the unborn child, the amendment seeks to limit the duration of the abortion beyond 24 weeks of pregnancy. Is.
  5. Further, the amended law calls for a 24-week MTP on the grounds that rape or failure of a contraceptive method is deemed to cause grave injury to the physical and mental health of a pregnant woman. It says that MTP can be considered for any fetal abnormality after 20 weeks to 24 weeks.

rights of the unborn child

The then Union Women and Child Development Minister Maneka Gandhi had said that pregnant women should be informed about the sex of the unborn child. WHEREAS, every ultrasound technician providing information to parents regarding the sex of their unborn child in violation of the Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques (Prohibition of Sex Selection) Act, The struggle to catch is not really possible. In such a situation, why not change the strategy related to it? As soon as a woman conceives, we should get information related to the sex of her future child and tell her and mark that information in public records. “Instead of punishing sonographers, this is a better way to stop female foeticide.” If this proposal is accepted and implemented, it will be an encroachment on the privacy rights of pregnant women as well as their right to have an abortion.

Compulsory sex determination and subjecting all pregnant women to surveillance would be violative of Article 19 of the Constitution, from where we got the right to privacy and a woman’s right to decide whether to become pregnant or not, or whether to keep the pregnancy or not. The Supreme Court in 1992, in Neera Mathur v Life Insurance Corporation of India, held that keeping pregnancy private is a matter of right to privacy.

Advertisement
Advertisement

Medical Termination of Pregnancy Act, 1971

गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971

गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971 (Medical Termination of Pregnancy Act, 1971) भारत सरकार का एक अधिनियम है जो कुछ विशेष परिस्थितियों में अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने की अनुमति देता है।[1] यह अधिनियम सन् 1971 में बनाया गया था तथा वर्ष 2002 में कानून में आवश्‍यक संशोधन किये गये। इस कानून के अन्‍तर्गत महिलायें कुछ विशेष परिस्थितियों में सरकारी अस्‍पताल में या सरकार की ओर से अधिकृत किसी से भी चिकित्‍सा केन्‍द्र में अधिकृत व प्रशिक्षित डॉक्‍टर द्वारा गर्भपात करा सकती है। गर्भ-समापन के लिये घर के किसी सदस्‍य की लिखित इजाजत की जरूरत नहीं होती है, लेकिन 18 वर्ष से कम आयु की महिलाओं अथवा जिसने 18 वर्ष की आयु प्राप्‍त कर ली हो, लेकिन जो पागल हो, को माता-पिता या पति (यदि कोई नाबालिक लडकी की शादी हो गई हो) की लिखित इजाजत की जरूरत होती है। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं का केवल स्‍वयं की लिखित स्‍वीकृति ही देनी जरूरी है|

गर्भ समापन की परिस्थितियॉं

  • यदि चिकित्‍सा-व्‍यवसायी / चिकित्‍सा व्‍यवसायियों ने सद्भभावनापूर्वक यह राय कायम की हो कि:-

    • गर्भ के बने रहने से गर्भवती स्‍त्री का जीवन जोखिम में पड़ेगा अथवा उसके शारिरीक या मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को गम्‍भीर क्षति की जाखिम होगी, अथवा

    • यदि इस बात की पर्याप्‍त जोखिम है कि यदि बच्‍चा पैदा हुआ तो वह ऐसी शारीरकि या मानसिक असामान्‍यताओं से पीड़ित होगा कि वह गम्‍भीर रूप से विकलांग हो,

    • तो वह गर्भ रजिस्‍ट्रीकृत चिकित्‍सा-व्‍यवसायी द्वारा समाप्‍त किया जा सकेगा।

सेवाएँ कहॉं व किससे

  • कानून में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि केवल सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पतालों में ही गर्भ समापन सेवायें प्राप्‍त की जा सकती हैं इन अस्‍पतालों में पूरी सुविधायें होने पर ही इन्‍हें इस काय्र के लिए अधिकृत किया जाता है।

  • प्रसूति विज्ञान और स्‍त्री रोग विज्ञान में स्‍नातकोतर डिग्री प्राप्‍त कर चुका हो।

  • प्रसूति विज्ञान ओर स्‍त्री रोग विज्ञान के व्‍यवसाय में तीन वर्ष का अनुभव हो।

  • वे डॉक्‍टर जिन्‍होंने प्रसूति विज्ञान एवं स्‍त्री रोग विज्ञान में छः महीने तक हाऊस जॉब किया हो या अधिकृत अस्‍पताल में गर्भ समापन का प्रशिक्षण लिया हो।

Medical Termination of Pregnancy Act, 1971

The Medical Termination of Pregnancy Act, 1971 is an Act of the Government of India that allows getting rid of an unwanted pregnancy under certain circumstances.[1] This act was enacted in the year 1971 and came into force in the year Necessary amendments were made in the law in 2002. Under this law, under certain circumstances, women can get abortion done by an authorized and trained doctor in a government hospital or any medical center authorized by the government. Abortion does not require the written permission of any member of the household, but for women under 18 years of age or who has attained the age of 18 years but is of unsound mind, the parent or husband (if If a minor girl is married), written permission is required. Women of 18 years of age and above are required to give only their own written consent.

circumstances of termination of pregnancy

If the medical practitioner/practitioners have in good faith formed the opinion that:-
the continuance of the pregnancy would endanger the life of the pregnant woman or risk serious injury to her physical or mental health, or
If there is a substantial risk that the child, if born, would suffer from such physical or mental abnormalities as to be seriously handicapped,
So that pregnancy can be terminated by a registered medical practitioner.

where and to whom services

It has been arranged in the law that abortion services can be obtained only in hospitals recognized by the government, they are authorized for this work only after having complete facilities in these hospitals.
Must have acquired a post graduate degree in Obstetrics and Gynaecology.
Three years experience in the practice of Obstetrics and Gynaecology.
Those doctors who have done house job in obstetrics and gynecology for six months or have undergone training in termination of pregnancy in an authorized hospital.

Advertisement
Advertisement

Penalties payable under various sections of the Indian Penal Code

Penalties payable under various sections of the Indian Penal Code

भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं में देय दण्ड

धाराओं के नाम

अपराध

दण्ड (सजा)

13 जुआ खेलना/सट्टा लगाना 1 वर्ष की सजा और 1000 रूपये जुर्माना 
34 सामान आशय
99 से 106 व्यक्तिगत प्रतिरक्षा के लिए बल प्रयोग का अधिकार
110 दुष्प्रेरण का दण्ड, यदि दुष्प्रेरित व्यक्ति दुष्प्रेरक के आशय से भिन्न आशय से कार्य करता है तीन वर्ष 
120 षडयंत्र रचना
141 विधिविरुद्ध जमाव आजीवन कारावास या जुर्माना 
147 बलवा करना 2 वर्ष की सजा/जुर्माना या दोनों 
156 (3) स्वामी या अधिवासी जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया गया हो के अभिकर्ता का उपद्रव के निवारण के लिए क़ानूनी साधनों का उपयोग न करना। आर्थिक दंड 
156 स्वामी या अधिवासी जिसके फायदे के लिए उपद्रव किया गया हो के अभिकर्ता का उपद्रव के निवारण के लिए क़ानूनी साधनों का उपयोग न करना। आर्थिक दंड 
161 रिश्वत लेना/देना 3 वर्ष की सजा/जुर्माना या दोनों 
171 चुनाव में घूस लेना/देना 1 वर्ष की सजा/500 रुपये जुर्माना 
177 सरकारी कर्मचारी/पुलिस को गलत सूचना देना 6 माह की सजा/1000 रूपये जुर्माना 
186 सरकारी काम में बाधा पहुँचाना 3 माह की सजा/500 रूपये जुर्माना 
191 झूठे सबूत देना 7 साल तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान 
193 न्यायालयीन प्रकरणों में झूठी गवाही 3/ 7 वर्ष की सजा और जुर्माना 
201 साक्ष्य मिटाना
217 लोक सेवक होते हुए भी झूठे सबूत देना 2 साल तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान 
216 लुटेरे/डाकुओं को आश्रय देने के लिए दंड 3 साल की सजा 
224/25 विधिपूर्वक अभिरक्षा से छुड़ाना 2 वर्ष की सजा/जुर्माना/दोनों 
231/32 जाली सिक्के बनाना 7 वर्ष की सजा और जुर्माना 
255 सरकारी स्टाम्प का कूटकरण 10 वर्ष या आजीवन कारावास की सजा 
264 गलत तौल के बांटों का प्रयोग 1 वर्ष की सजा/जुर्माना या दोनों 
267 औषधि में मिलावट करना 6 माह की सजा 
272 खाने/पीने की चीजों में मिलावट 6 महीने की सजा/1000 रूपये जुर्माना 
274 /75 मिलावट की हुई औषधियां बेचना
279 सड़क पर उतावलेपन/उपेक्षा से वाहन चलाना 6 माह की सजा या 1000 रूपये का जुर्माना 
292 अश्लील पुस्तकों का बेचना 2 वर्ष की सजा और 2000 रूपये जुर्माना 
294 किसी धर्म/धार्मिक स्थान का अपमान 2 वर्ष की सजा 
297 कब्रिस्तानों आदि में अतिचार करना 1 साल की सजा और जुर्माना दोनो 
298 किसी दूसरे इंसान की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना 1 साल की सजा या जुर्माना या दोनों 
299 मानव वध
302 हत्या/कत्ल आजीवन कारावास/मौत की सजा 
306 आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण 10 वर्ष की सजा और जुर्माना 
308 गैर-इरादतन हत्या की कोशिश 7 वर्ष की सजा और जुर्माना 
309 आत्महत्या करने की चेष्टा करना 1 वर्ष की सजा/जुर्माना/दोनों 
310 ठगी करना आजीवन कारावास और जुर्माना 
312 गर्भपात करना
313 महिला की बिना सहमति के गर्भपात कराना
323 जानबूझ कर चोट पहुँचाना
326 चोट पहुँचाना
351 हमला करना
354 किसी स्त्री का लज्जा भंग करना 2 वर्ष का कारावास/जुर्माना/दोनों 
362 अपहरण
363 किसी स्त्री को ले भागना 7 वर्ष का कारावास और जुर्माना 
366 नाबालिग लड़की को ले भागना
376 बलात्कार करना 10 वर्ष/आजीवन कारावास 
377 अप्राकृतिक कृत्य अपराध 5 वर्ष की सजा और जुर्माना 
379 चोरी (सम्पत्ति) करना 3 वर्ष का कारावास /जुर्माना/दोनों 
392 लूट 10 वर्ष की सजा 
395 डकैती 10 वर्ष या आजीवन कारावास 
396 डकैती के दौरान हत्या
406 विश्वास का आपराधिक हनन 3 वर्ष कारावास/जुर्माना/दोनों 
415 छल करना
417 छल/दगा करना 1 वर्ष की सजा/जुर्माना/दोनों 
420 छल/बेईमानी से सम्पत्ति अर्जित करना 7 वर्ष की सजा और जुर्माना 
445 गृहभेदन
446 रात में नकबजनी करना
426 किसी से शरारत करना 3 माह की सजा/जुर्माना/दोनों 
463 कूट-रचना/जालसाजी
477(क) झूठा हिसाब करना
489 जाली नोट बनाना/चलाना 10 वर्ष की सजा/आजीवन कारावास 
493 धोखे से शादी करना 10 वर्षों की सजा और जुर्माना 
494 पति/पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करना 7 वर्ष की सजा और जुर्माना 
495 पति/पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी करना और दोनों रिश्तें चलाना 10 साल की सजा और जुर्माना 
496 बगैर रजामंदी के शादी करना या जबरदस्ती विवाह करना 07 साल की सजा और जुर्माना 
497 जारकर्म करना 5 वर्ष की सजा और जुर्माना 
498 विवाहित स्त्री को भगाकर ले जाना या धोखे से ले जाना 2 साल का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों 
499 मानहानि
500 मान हानि 2 वर्ष की सजा और जुर्माना 
506 आपराधिक धमकी देना
509 स्त्री को अपशब्द कहना/अंगविक्षेप करना सादा कारावास या जुर्माना 
511 आजीवन कारावास से दंडनीय अपराधों को करने के प्रयत्न के लिए दंड

 

Advertisement
Advertisement

 IPC-Indian Penal Code भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 18 to 23 – Section 463 to 511

 IPC-Indian Penal Code भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 18 to 23 – Section 463 to 511

Chapter 18 – Offenses relating to documents and property marks

section 463 forgery
Section 464 forging a false document
Section 465 Punishment for forgery.
Section 466 Forgery of record of Court or of public register, etc.
Section 467 Forgery of valuable security, will, etc.
Section 468 Forgery for the purpose of cheating
Section 469 Cheating with intent to harm reputation
Section 470 Forgery 2[document or electronic record
Section 471 Using as genuine a forged document or electronic record
Section 472 Making or having in possession counterfeit seal, etc., with intent to commit forgery punishable under section 467
Section 473 Making or having in possession counterfeit seal, etc., with intent to commit forgery punishable otherwise
Section 474 Having in possession document mentioned in section 466 or 467, knowing it to be counterfeit and intending to use it as genuine
Section 475 Counterfeiting a feature or mark used for authenticating documents mentioned in section 467, or having possession of a counterfeit marked article
Section 476 Counterfeiting a feature or mark used for authenticating documents other than those mentioned in section 467, or having possession of a counterfeit marked article
Section 477 Fraudulently canceling, destroying, etc., a will, authority to adopt or a valuable security
Section 477A Falsification of account
section 478 trade mark
section 479 property mark
Section 480 Using a false trade mark
Section 481 Using a false property mark
Section 482 Punishment for using a false property mark.
Section 483 Counterfeiting a property mark used by another
Section 484 Counterfeiting a mark used by a public servant
Section 485 Making or possessing any instrument for counterfeiting a property mark
Section 486 Sale of goods marked with a counterfeit property mark
Section 487 Making a false mark on any container containing goods.
Section 488 Punishment for using a false mark
Section 489 Defacing a property mark with intent to cause injury
Section 489A Counterfeiting currency notes or bank notes
Section 489B Using as genuine counterfeit or counterfeit currency notes or bank notes
Section 489C Possession of counterfeit or counterfeit currency notes or bank notes
Section 489D Making or having in possession of counterfeiting currency notes or bank notes or instruments or materials for counterfeiting
Section 489E Making or using documents resembling currency notes or bank notes

Chapter 19 – Criminal Breach of Contract of Service

Section 490: Breach of service during sea voyage or voyage
Section 491: Breach of contract to attend to and supply the wants of a helpless person
Section 492 Breach of contract to serve at a distant place where the servant is taken at the expense of the master.

Chapter 20 – Offenses relating to marriage

Section 493 Cohabitation caused by man fraudulently inducing belief of lawful marriage.
Section 494 Re-marriage during lifetime of husband or wife
Section 495 Same offense by concealing previous marriage from person with whom subsequent marriage is contracted.
Section 496: Fraudulent solemnization of marriage without lawful marriage.
section 497 adultery
Section 498 Enticing, taking or detaining with criminal intent a married woman

Advertisement

Chapter 20A – Cruelty by husband or husband’s relatives

Section 498A Husband or relative of husband of a woman subjecting her to cruelty

Chapter 21- Defamation

section 499 defamation
Section 500 Punishment for defamation.
Section 501 Printing or engraving matter known to be defamatory.
Section 502 Sale of printed or engraved matter containing defamatory matter.

Chapter 22 – Criminal Intimidation, Insult and Defamation

Section 503 Criminal intimidation.
Section 504 Intentional insult with intent to provoke breach of the peace
Section 505 Public mischief making statement.
Section 506 Bullying
Section 507 Criminal intimidation by anonymous communication.
Section 508 Act done by inducing person to believe that he will be subject to divine displeasure
Section 509 Word, gesture or act intended to insult the modesty of a woman
Section 510 Misbehavior in public place by a drunken person.

Chapter 23 – Attempts to commit an offense

Section 511 Punishment for attempting to commit offenses punishable with imprisonment for life or other imprisonment

अध्याय 18 – दस्तावेजों और संपत्ति चिह्नों से संबंधित अपराध

धारा 463 जालसाजी
धारा 464 झूठा दस्तावेज़ बनाना
धारा 465 जालसाजी के लिए सज़ा.
धारा 466 न्यायालय या सार्वजनिक रजिस्टर आदि के रिकार्ड की जालसाजी।
धारा 467 मूल्यवान प्रतिभूति, वसीयत आदि की जालसाजी।
धारा 468 धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी
धारा 469 प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के इरादे से धोखाधड़ी
धारा 470 जालसाजी 2[दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड
धारा 471 जाली दस्तावेज़ या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को असली के रूप में उपयोग करना
धारा 472 जालसाजी करने के इरादे से नकली मुहर आदि बनाना या कब्जे में रखना धारा 467 के तहत दंडनीय है
धारा 473 अन्यथा दंडनीय जालसाजी करने के इरादे से जाली मुहर आदि बनाना या कब्जे में रखना
धारा 474 धारा 466 या 467 में उल्लिखित दस्तावेज़ को अपने कब्जे में रखना, यह जानते हुए कि यह नकली है और इसे असली के रूप में उपयोग करने का इरादा है
धारा 475 धारा 467 में उल्लिखित दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले किसी फीचर या चिह्न की जालसाजी करना, या नकली चिह्नित वस्तु को अपने पास रखना
धारा 476 धारा 467 में उल्लिखित दस्तावेजों के अलावा अन्य दस्तावेजों को प्रमाणित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले किसी फीचर या चिह्न की जालसाजी करना, या नकली चिह्नित वस्तु को अपने पास रखना
धारा 477 किसी वसीयत, गोद लेने के अधिकार या मूल्यवान प्रतिभूति को धोखाधड़ी से रद्द करना, नष्ट करना आदि
धारा 477ए खाते का मिथ्याकरण
धारा 478 ट्रेड मार्क
धारा 479 संपत्ति चिह्न
धारा 480 गलत ट्रेड मार्क का उपयोग करना
धारा 481 मिथ्या संपत्ति चिह्न का उपयोग करना
धारा 482 मिथ्या संपत्ति चिन्ह का प्रयोग करने पर दण्ड।
धारा 483 किसी अन्य द्वारा प्रयुक्त संपत्ति चिन्ह की जालसाजी करना
धारा 484 लोक सेवक द्वारा प्रयुक्त चिह्न की जालसाजी करना
धारा 485 संपत्ति चिह्न की जालसाजी के लिए कोई उपकरण बनाना या अपने पास रखना
धारा 486 नकली संपत्ति चिह्न से चिह्नित माल की बिक्री
धारा 487 माल वाले किसी भी कंटेनर पर गलत निशान लगाना।
धारा 488 मिथ्या चिन्ह प्रयोग करने पर दण्ड
धारा 489 चोट पहुंचाने के इरादे से संपत्ति चिह्न को विरूपित करना
धारा 489ए नकली करेंसी नोट या बैंक नोट
धारा 489बी नकली या जाली मुद्रा नोटों या बैंक नोटों को असली के रूप में उपयोग करना
धारा 489सी जाली या नकली करेंसी नोटों या बैंक नोटों का कब्ज़ा
धारा 489डी जाली करेंसी नोट या बैंक नोट या जाली बनाने के लिए उपकरण या सामग्री बनाना या अपने कब्जे में रखना
धारा 489ई करेंसी नोट या बैंक नोट से मिलते जुलते दस्तावेज़ बनाना या उपयोग करना

अध्याय 19 – सेवा अनुबंध का आपराधिक उल्लंघन

धारा 490: समुद्री यात्रा या यात्रा के दौरान सेवा का उल्लंघन
धारा 491: किसी असहाय व्यक्ति की जरूरतों को पूरा करने और आपूर्ति करने के अनुबंध का उल्लंघन
धारा 492 दूर के स्थान पर सेवा करने के अनुबंध का उल्लंघन जहां नौकर को मालिक के खर्च पर लिया जाता है।

अध्याय 20 – विवाह से संबंधित अपराध

धारा 493 पुरुष द्वारा कपटपूर्वक वैध विवाह का विश्वास उत्प्रेरित करके सहवास करना।
धारा 494 पति या पत्नी के जीवनकाल के दौरान पुनर्विवाह
धारा 495 उस व्यक्ति से, जिससे आगामी विवाह का अनुबंध किया गया है, पूर्व विवाह को छुपाकर समान अपराध।
धारा 496: वैध विवाह के बिना कपटपूर्वक विवाह करना।
धारा 497 व्यभिचार
धारा 498 किसी विवाहित महिला को आपराधिक इरादे से फुसलाना, ले जाना या हिरासत में रखना

अध्याय 20ए – पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता

धारा 498ए किसी महिला का पति या पति का रिश्तेदार उसके साथ क्रूरता करता है

अध्याय 21- मानहानि

धारा 499 मानहानि
धारा 500 मानहानि के लिए दण्ड.
धारा 501 मानहानिकारक समझी जाने वाली बात को छापना या उकेरना।
धारा 502 मानहानिकारक सामग्री युक्त मुद्रित या उत्कीर्ण सामग्री की बिक्री।

अध्याय 22 – आपराधिक धमकी, अपमान और मानहानि

धारा 503 आपराधिक धमकी.
धारा 504 शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना
धारा 505 सार्वजनिक शरारत बयान करना।
धारा 506 धमकाना
धारा 507 गुमनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी।
धारा 508 अधिनियम व्यक्ति को यह विश्वास दिलाकर किया जाता है कि उसे दैवीय अप्रसन्नता प्राप्त होगी
धारा 509 किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कार्य करना
धारा 510 नशे में धुत्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर दुव्र्यवहार।

अध्याय 23 – अपराध करने का प्रयास

धारा 511 आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने के लिए दंड

Advertisement
Advertisement

IPC-Indian Penal Code भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 17 – Section 378 to 462

 IPC-Indian Penal Code भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 17 – Section 378 to 462

Chapter 17 – Offenses Against Property

section 378 theft
Section 379 Punishment for theft
Section 380 Theft in residence etc.
Section 381 Theft of property in master’s possession by clerk or servant.
Section 382 Theft after making preparation for causing death, injury or restraint in order to commit theft.
Section 383 Extortion / Extortion
Section 384 Punishment for extortion.
Section 385 Putting a person in fear of injury for the purpose of extortion.
Section 386 Extortion by putting a person in fear of death or grievous hurt.
Section 387 Putting a person in fear of death or grievous hurt in order to commit extortion.
Section 388 Extortion by threat of accusation of an offense punishable with death or imprisonment for life, etc.
Section 389 Putting a person in fear of being accused of an offense in order to commit extortion.
section 390 loot
section 391 dacoity
Section 392 Punishment for robbery
Section 393 Attempt to commit robbery
Section 394 Voluntarily causing hurt in committing robbery
section 395 punishment for dacoity
Section 396 Dacoity including murder.
Section 397 Robbery or dacoity with attempt to cause death or grievous hurt.
Section 398: Attempt to commit robbery or dacoity when armed with a deadly weapon.
Section 399 Making preparation to commit dacoity.
Section 400 Punishment for belonging to a gang of dacoits
Section 401 Punishment for belonging to a gang of thieves.
Section 402 Assembling for the purpose of committing dacoity.
Section 403: Dishonest misappropriation/misappropriation of property.
Section 404 Dishonest misappropriation/misappropriation of property in the possession of a deceased person at the time of his death.
Section 405 Criminal breach of trust.
Section 406 Criminal breach of trust
Section 407 Criminal breach of trust by caretaker, etc.
Section 408 Criminal breach of trust by clerk or servant
Section 409 Criminal breach of trust by public servant or bank employee, merchant or agent
section 410 stolen property
Section 411 Dishonestly receiving stolen property
Section 412 Dishonestly receiving property stolen in the commission of dacoity.
Section 413 Habitual dealing in stolen property.
Section 414 Aiding in concealment of stolen property.
section 415 cheating
Section 416 Cheating by impersonation
Section 417 Punishment for cheating.
Section 418 Cheating with knowledge that wrongful loss may be caused to person whose interest the offender is bound to protect
Section 419 Punishment for cheating by personation.
Section 420 Cheating and dishonestly inducing to give valuable thing/property
Section 421 Dishonest or fraudulent removal or concealment of property to prevent distribution among creditors
Section 422 Dishonestly or fraudulently preventing debt from being available to creditors
Section 423 Dishonestly or fraudulently execution of deed of transfer containing false statement as to consideration
Section 424 Dishonestly or fraudulently removing or concealing property
Section 425 Mischief / Mischief.
Section 426 Punishment for Mischief
Section 427 Mischief causing damage to fifty rupees
Section 428 Mischief by killing or maiming an animal of the value of ten rupees.
Section 429 Mischief by killing or maiming, etc., cattle, etc., of any value or any animal of the value of fifty rupees.
Section 430 Mischief by damaging irrigation works or by wrongfully diverting water
Section 431 Mischief by damaging public road, bridge, river or watercourse
Section 432 Mischief by causing injurious inundation or obstruction of public drainage
Section 433 Mischief by destroying, removing or rendering less useful any lighthouse or sea-mark
Section 434 Mischief by destroying or removing, etc., a land mark put up by a public authority
Section 435 Mischief by fire or explosive substance with intent to cause damage to one hundred rupees or (in the case of agricultural produce) ten rupees.
Section 436 Mischief by fire or explosive substance with intent to destroy house, etc.
Section 437 Mischief with intent to destroy or render unsafe a vessel with a deck or twenty tons burden.
Section 438 Punishment for mischief by fire or explosive substance mentioned in section 437.
Section 439 Punishment for intentionally running a vessel aground or ashore with intent to commit theft, etc.
Section 440: Mischief done after preparation for causing death or hurt
Section 441 Criminal trespass.
Section 442 house-trespass
Section 443 Lurking house-trespass
Section 444 Lurking house-trespass by night
Section 445. House-breaking.
Section 446 House-breaking at night
Section 447 Punishment for criminal trespass.
Section 448 Punishment for house-trespass.
Section 449 House-trespass in order to prevent offense punishable with death
Section 450. House-trespass in order to commit an offense punishable with imprisonment for life.
Section 451. House-trespass in order to commit an offense punishable with imprisonment.
Section 452 House-trespass, preparation for an assault to cause hurt, assault or wrongful coercion
Section 453 Punishment for lurking house-trespass or house-breaking
Section 454 Lurking house-trespass or house-breaking in order to commit an offense punishable with imprisonment.
Section 455 Lurking house-trespass or house-breaking after preparation for hurt, assault or wrongful restraint

Section 456 Punishment for lurking house-trespass or house-breaking by night.

Section 458. House-trespass by night with preparation for injury, assault or wrongful restraint.
Section 459 Grievous hurt caused in the commission of lurking house-trespass or house-breaking
Section 460 All persons jointly concerned in lurking house-trespass or house-breaking by night are punishable when death or grievous hurt is caused by one of them
IPC 461 Dishonestly breaking open receptacle containing property
Section 462 Punishment for same offense when committed by person entrusted with custody.

Advertisement

अध्याय 17 – अपराध के विरुद्ध विद्रोह

धारा 378 चोरी
धारा 379 चोरी के लिए दंड
धारा 380 निवास-गॄह आदि में चोरी
धारा 38 स्वामी के व्यवसाय में स्वामी या नौकर द्वारा संपत्ति की चोरी।
धारा 382 चोरी करने के लिए मौत, क्षति या अवरोधक कैरी करने की तैयारी के लिए चोरी करना।
धारा 383 उद्दापन / अधिवासवादी
धारा 384 ज़बरदस्ती ग़रीबों के लिए।
धारा 385 ज़बरदस्ती किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचाने के लिए।
धारा 386 किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर अभिनय के डर में ज़बरदस्ती चाहत करना।
धारा 387 ज़बरदस्ती वशीभूत करने के लिए किसी भी व्यक्ति को मौत या घोर आघात के भय से मुक्ति दिलाएं।
धारा 388 माले या व्यक्तिगत सदस्य, आदि से दंडनीय अपराध का अभियोग उपयोग की खतरनाक जोखिम उद्दापन
धारा 389 किसी व्यक्ति पर अपराध का आरोप लगाकर उसे डराने-धमकाने के लिए आरोपपत्र दाखिल किया गया।
धारा 390 लूट
धारा 391चोरी
धारा 392 लूट के लिए दण्ड
धारा 393 लूट करने का प्रयास
धारा 394 लूट करने में लापरवाही किसी को चोट पहुँचाना
धारा 395चोरी के लिए दण्ड
धारा 396 हत्या सहित डकैती।
धारा 397 मृत्यु या घोर आघात कारित करने के प्रयास के साथ लूट या डकैती।
धारा 398 घातक आयुध से सज्जित लूट या डकैती करने का प्रयास।
धारा 399 डकैती करने की तैयारी करना।
धारा 4000 डॉलर की टोली का होने के लिए दण्ड
धारा 401 पत्थरों के टुकड़े का होना।
धारा 402 चोरी करने के प्रस्ताव से संयोजन होना।
धारा 443 गद्दाफी का फाउली से गबन/मौजूदा।
धारा 404 मॄत व्यक्ति की मॄत्यु के समय उसके कब्जे में अवैध का फाउली से गबन / मिथ्या।
धारा 405 आपराधिक विश्वास।
धारा 406 विश्वास का आपराधिक हनन
धारा 407 कार्यवाही, आदि आपराधिक विश्वास।
धारा 408 लिपिक या सेवक विश्वास का अपराधी हनन
धारा 409 लोक सेवक या बैंक कर्मचारी, व्यापारी या अभिकर्ता विश्वास का अपराधी हनन
धारा 410 चोरी हुई संपत्ति
धारा 45 चोरी हुई संपत्ति को फाउली से प्राप्त करना
धारा 412 ऐसी संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना जो डकैती करने में चोरी हो गई है।
धारा 413 चोरी हुई हुई संपत्ति का व्यापार करना।
धारा 414 चोरी हुई हुई संपत्ति में सहायता करना।
धारा 415 सी.एल
धारा 416 प्रतिरूपण द्वारा
धारा 417 चाल के लिए दण्ड।
धारा 418 इस ज्ञान के साथ चल रहा है कि उस व्यक्ति को सदोष हानि हो सकती है जिसे हित संरक्षित रखा जाता है।
धारा 419 प्रतिरूपण द्वारा छल के लिए दण्ड।
धारा 420 चलन और फाउली से स्क्रैप वस्तु / संपत्ति देने के लिए प्रेरित करना
धारा 421 लेनऑन में वितरण निवारित करने के लिए संपत्ति का फाउली से या कपाट डंक अपसारन या छिपाना
धारा 42 ट्रांन को लेनओने के लिए उपलब्ध होने से फाउली से या कपट को प्रतिबंधित करना
धारा 43 कार्टून के ऐसे विलेख का, जिसमें प्रतिफल के संबंध कप में मिथ्या व्याख्या अंतर्विष्ट है, फाउली से या डिकंट निष्कर्ष
धारा 424 गद्दाफी का फाउली से या कपट डक अप्सराण या छिपाया जाना
धारा 425 ऋषि/कुचेष्टा।
धारा 426 ऋषि के लिए दण्ड
धारा247 कुचेष्टा कृप्या कृषकों का नुकसान होता है
धारा 428 दस रुपये के मूल्य के जीवजंतु को वध करना या उसे विकलांग करना ऋषि द्वारा
धारा 29 किसी भी मूल्य के ढोलर, आदि को या संपत्तियों को रुपये के मूल्य के किसी जीवजंतु का वध करने या उसे अयोग्य करने आदि कुचेष्टा द्वारा।
धारा 430 सिंचन संकर्म को क्षति पहुंचाने या जल को दोष देने से रिश्तो मुड़ने लगता है
धारा 431 लोक सड़क, पुल, नदी या जलसरानी को नुकसान पहुंचाकर रिश्ता
धारा 432 लोक जल बहिष्कार में क्षतिप्रद जलप्लावन या बाधा कारिटन ऋषिति द्वारा
धारा 433 किसी दीपकॄह या समुद्री-श्रृंग को नष्ट करके, उपखंड या कम उपयोगी उपभोक्ता रिश्तो
धारा 444 लोक संपदा द्वारा स्थापित भूमि को नष्ट करना या हटाना आदि ऋषि द्वारा
धारा 435 सौ रुपए का या (काॄषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के कार्य से अग्नि या द्रव पदार्थ कुचेष्टा द्वारा।
धारा 436 गाॄह आदि को अग्नि या द्रव्य पदार्थ कुचेष्टा द्वारा नष्ट करने का कार्य।
धारा 437 किसी तल्लायुक्त या बीस टन लोड वाले जलयान को नष्ट करने या असुरक्षित बनाने के काम से कुचेष्टा।
धारा 438 धारा 437 में अग्नि या द्रव्य पदार्थ का वर्णन कुचेष्टा के दंड के लिए किया गया है।
धारा 439 चोरी, आदि करने के काम से जलयान को साशय भूमि या किनारे पर चढ़ाया गया दंड।
धारा 440 मॄत्यू या उपहति कारित करने की तैयारी के दौरान फिल्म की प्रस्तुति दी गई
धारा 441 आपराधिक अतिचार।
धारा 442 गॄह-अतिचार
धारा 443 प्रचन्न गॄह-अतिचार
धारा 444 रात्रिरौ प्रचन्न गॄह-अतिचार
धारा445 गॄह-भेदन।
धारा 446 रात्रौ गॄह-भेदेन
धारा 447 आपराधिक अतिचार के लिये दण्ड।
धारा 448 गॄह-अतिचार के लिये दण्ड।
धारा 49 मृत्यु से दंडनीय अपराध को रोकने के लिए गह-अतिचार
धारा 450 अपजीवन आरोप से दंडनीय अपराध करने के लिए अपराध-अतिचार
धारा 451 दोष से दंडनीय अपराध को करने के लिए गॄह-अतिचार।
धारा 452 बिना स्वामित्व के घर में घुसना, चोट के निशान के लिए हमले की तैयारी, हमला या गलत तरीके से दबाव बनाना
धारा 453 प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या गह-भेदन के लिए दंड
धारा 44 आरोप से दंडनीय अपराध करने के लिए छिप कर गॄह-अतिचार या गह-भेदन करना।
धारा 455 उपहति, हमले या सदोष अवरोध की तैयारी के फिल्म प्रचन्न गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन

धारा 456 रात्रि में छिपकर गॄह-अतिचार या गॄह-भेदन के लिये दण्ड।

धारा 458 क्षति, हमला या सदोष हमले की तैयारी के द्वारा रात में गॄह-अतिचार।
धारा 459 प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या गह-भेदेन समय घोर उपहति कारित हो
धारा 460 रात्रौ प्रच्छन्न गॄह-अतिचार या रात्रौ गह-भेदन में संयुक्ततः संपॄक्त समग्र व्यक्तिगत दंडनीय हैं, जबकि उनमें से एक मॄत्यु या घोर उपहति कारित हो
धारा 461 ऐसे पात्र को, जिसमें संपत्ति है, फाउली से प्रारंभिक उद्घाटन
धारा 462 एक ही अपराध के लिए दंड, जब वह उस व्यक्ति द्वारा किया जाता है जिसे अभिरक्षा न्याय दिया जाता है।

Advertisement
Advertisement

IPC-Indian Penal Code IPC -भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 16 – Section 299 to 377

 IPC-Indian Penal Code IPC -भारतीय दण्ड संहिता- Chapter 16 – Section 299 to 377

Chapter 16 – Offenses affecting the human body

Section 299 culpable homicide
section 300 murder
Section 301 Culpable homicide by causing the death of a person other than the person whose death was intended to be caused.
Section 302 Punishment for murder
Section 303 Punishment for murder by person sentenced to imprisonment for life.
Section 304 Punishment for culpable homicide not amounting to murder
Causing death by negligence section 304
Section 304B dowry death
Section 305 Abetment of suicide of child or lunatic.
Section 306 Abetment of suicide
Section 307 attempt to murder
Section 308 Attempt to commit culpable homicide
Section 309 Attempt to commit suicide.
Section 310 thugs.
Section 311 Punishment for cheating.
Section 312 Causing miscarriage.
Section 313 Causing abortion without the consent of the woman.
Section 314 Death caused by act done with intent to cause miscarriage.
Section 315: Act done with intent to prevent child being born alive or to cause it to die after birth.
Section 316 Causing the death of a living unborn child by an act amounting to culpable homicide.
Section 317 Abandonment and abandonment of child under twelve years of age by the father or mother or person having care of the child.
Section 318 Concealment of birth by secret disposal of dead body
Section 319 Causing hurt.
Section 320 Grievous hurt.
Section 321 Voluntarily causing hurt
Section 322 Voluntarily causing grievous hurt
Section 323 Punishment for voluntarily causing hurt, it is a non-cognizable offense and is bailable by the police.
Section 324 Voluntarily causing hurt by dangerous arms or means
Section 325 Punishment for voluntarily causing grievous hurt
Section 326 Voluntarily causing grievous hurt by dangerous weapons or means.
Section 326A acid attack
Section 326B Attempt to commit acid attack
Section 327 Voluntarily causing hurt in order to extort property or valuable security or to compel the doing of an illegal act.
Section 328 Causing hurt by poison, etc., with intent to commit an offence.
Section 329 Voluntarily causing grievous hurt in order to extort property or to compel the doing of an illegal act
Section 330 Voluntarily causing hurt in order to make confession extortion or to compel restitution of property.
Section 331 Voluntarily causing grievous hurt to extort confession or to compel restitution of property
Section 332 Voluntarily causing hurt to deter public servant from his duty
Section 333 Voluntarily causing grievous hurt to deter public servant from his duty.
Section 334 Voluntarily causing hurt on provocation
Section 335 Voluntarily causing grievous hurt on provocation
Section 336 Act endangering life or personal safety of others.
Section 337 Causing hurt by any act which endangers human life or personal safety
Section 338 Causing grievous hurt by any act which endangers human life or personal safety
Section 339 Wrongful restraint.
Section 340 Wrongful confinement or wrongful confinement.
Section 341 Punishment for wrongful restraint
Section 342 Punishment for wrongfully restraining.
Section 343 Wrongful confinement for three or more days.
Section 344 Wrongful confinement for ten days or more.
Section 345 Wrongful confinement of a person for whose release a writ has been issued
Section 346 Wrongful confinement in secret place.
Section 347 Wrongful confinement in order to extort property or to compel the doing of an illegal act.
Section 348 Wrongful confinement to extort confession or to compel restitution of property
Section 349 force.
section 350 criminal force
Section 351 assault.
Section 352 Punishment for assault or use of criminal force without grave provocation
Section 353 Assault or use of criminal force to intimidate public servant in the discharge of his duty
Section 354 Assault or use of criminal force to woman with intent to outrage her modesty
Section 354A Sexual Harassment
Section 354B Act with intent to disrobe a woman
section 354c eavesdropping
section 354 d chase
Section 355 Assault or use of criminal force to any person with intent to dishonor him, otherwise than on grave provocation
Section 356: Attempt to commit theft of property carried by a person by assault or criminal force.
Section 357 Assault or use of criminal force in attempt to wrongfully confine any person.
Section 358 Assault or use of criminal force on grave provocation
section 359 kidnapping
Section 360 Abduction from India.
Section 361 Abduction from lawful guardianship
Section 362 Kidnapping.
Section 363 Punishment for kidnapping
Section 363A Disabling kidnapping of minor for purposes of begging
Section 364 Kidnapping or abducting in order to commit murder.
Section 364A Kidnapping for ransom, etc.
Section 365 Kidnapping or abducting with intent to secretly and unreasonably confine/imprison any person.
Section 366 Kidnapping, abducting or producing a woman to compel her to marry, etc.

Section 366A Procuring a minor girl
Section 366B Importing a girl child from abroad
Section 367 Kidnapping or abducting with intent to subject person to grievous hurt, servitude, etc.
Section 368 Wrongfully concealing or imprisoning abducted or abducted person.
Section 369 Kidnapping or abducting from the person of a child under ten years of age with intent to steal from her
Section 370 Human Trafficking Buying or selling of any person as a slave.
Section 371 Habitual treatment of slaves.
Section 372 Selling a minor for the purpose of prostitution, etc.
Section 373 Procuring a minor for the purpose of prostitution, etc.
Section 374 Unlawful forced labour.
section 375 rape
Section 376 Punishment for rape
Section 376A Sexual intercourse by a man with his wife while being separated
Section 376B Intercourse by public servant with woman in his custody
Section 376C Sexual intercourse by the superintendent of a jail, remand home, etc.
Section 376D Sexual intercourse by any member of the management or staff, etc., of a hospital with a woman in that hospital
Section 376 (E) punishment for repeat offenders
Section 377 Offense against nature

अध्याय 16 – मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराध

धारा 299 गैर इरादतन हत्या
धारा 300 हत्या
धारा 301 उस व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु कारित करके गैर इरादतन हत्या, जिसकी मृत्यु का इरादा था।
धारा 302 हत्या के लिये दण्ड
धारा 303 हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा पाने वाले व्यक्ति को सजा।
धारा 304 गैर इरादतन हत्या के लिए सजा
लापरवाही से मृत्यु कारित करना धारा 304
धारा 304बी दहेज हत्या
धारा 305 बच्चे या पागल को आत्महत्या के लिए उकसाना।
धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाना
धारा 307 हत्या का प्रयास
धारा 308 गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास
धारा 309 आत्महत्या का प्रयास।
धारा 310 ठग.
धारा 311 धोखाधड़ी के लिए सजा.
धारा 312 गर्भपात कारित करना।
धारा 313 महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराना।
धारा 314 गर्भपात कारित करने के आशय से किये गये कार्य से मृत्यु।
धारा 315: बच्चे को जीवित पैदा होने से रोकने या जन्म के बाद उसे मरवाने के इरादे से किया गया कार्य।
धारा 316 गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में आने वाले किसी कार्य द्वारा जीवित अजन्मे बच्चे की मृत्यु कारित करना।
धारा 317 पिता या माता या बच्चे की देखभाल करने वाले व्यक्ति द्वारा बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चे का परित्याग और परित्याग।
धारा 318 मृत शरीर का गुप्त निपटान करके जन्म को छिपाना
धारा 319 चोट पहुंचाना।
धारा 320 गंभीर चोट।
धारा 321 स्वेच्छा से चोट पहुँचाना
धारा 322 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाना
धारा 323 स्वेच्छा से चोट पहुँचाने के लिए सज़ा, यह एक गैर-संज्ञेय अपराध है और पुलिस द्वारा जमानती है।
धारा 324 खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना
धारा 325 स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाने के लिए सज़ा
धारा 326 खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना।
धारा 326ए एसिड अटैक
धारा 326बी एसिड अटैक का प्रयास
धारा 327 संपत्ति या मूल्यवान सुरक्षा को जबरन वसूलने या किसी गैरकानूनी कार्य को करने के लिए मजबूर करने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना।
धारा 328 अपराध करने के इरादे से जहर आदि से चोट पहुंचाना।
धारा 329 संपत्ति हड़पने के लिए या अवैध कार्य करने के लिए मजबूर करने के लिए स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना
धारा 330 जबरन वसूली करने या जबरन संपत्ति वापस दिलाने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना।
धारा 331 अपराध स्वीकार करने के लिए या जबरन संपत्ति वापस दिलाने के लिए स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना
धारा 332 लोक सेवक को उसके कर्तव्य से विमुख करने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुँचाना
धारा 333 लोक सेवक को उसके कर्तव्य से विमुख करने के लिए स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना।
धारा 334 उकसाने पर स्वेच्छा से चोट पहुँचाना
धारा 335 उकसाने पर स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाना
धारा 336 अधिनियम दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना।
धारा 337 किसी ऐसे कार्य से चोट पहुंचाना जो मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो
धारा 338 किसी ऐसे कार्य से गंभीर चोट पहुंचाना जो मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो
धारा 339 सदोष अवरोध।
धारा 340 सदोष कारावास या सदोष कारावास।
धारा 341 सदोष अवरोध के लिए दण्ड
धारा 342 गलत तरीके से रोकने के लिए सजा।
धारा 343 तीन या अधिक दिनों के लिए गलत तरीके से कारावास में डालना।
धारा 344 दस दिन या उससे अधिक समय तक गलत तरीके से कारावास में रखना।
धारा 345 किसी व्यक्ति को गलत तरीके से कैद करना, जिसकी रिहाई के लिए रिट जारी की गई हो
धारा 346 गुप्त स्थान पर गलत तरीके से कैद करना।
धारा 347 संपत्ति की जबरन वसूली करने या किसी अवैध कार्य को करने के लिए मजबूर करने के लिए गलत तरीके से कारावास में डालना।
धारा 348 अपराध स्वीकारोक्ति जबरन वसूलने या संपत्ति की पुनर्स्थापना के लिए बाध्य करने के लिए गलत तरीके से कारावास
धारा 349 बल.
धारा 350 आपराधिक बल
धारा 351 मारपीट.
धारा 352 गंभीर उकसावे के बिना हमला या आपराधिक बल के प्रयोग के लिए सजा
धारा 353 लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन में डराने-धमकाने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा 354 महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा 354ए यौन उत्पीड़न
धारा 354बी किसी महिला को निर्वस्त्र करने के इरादे से अधिनियम
धारा 354सी छिपकर बातें करना
धारा 354 डी पीछा
धारा 355 गंभीर उकसावे के अलावा किसी अन्य व्यक्ति पर हमला या उसे अपमानित करने के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग
धारा 356: किसी व्यक्ति द्वारा हमला या आपराधिक बल द्वारा ले जाई गई संपत्ति की चोरी करने का प्रयास।
धारा 357 किसी व्यक्ति को गलत तरीके से कैद करने के प्रयास में हमला या आपराधिक बल का प्रयोग।
धारा 358 गंभीर उकसावे पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग
धारा 359 अपहरण
धारा 360 भारत से अपहरण।
धारा 361 वैध संरक्षकता से अपहरण
धारा 362 अपहरण.
धारा 363 अपहरण के लिये दण्ड
धारा 363ए भीख मांगने के उद्देश्य से नाबालिग के अपहरण को अक्षम करना
धारा 364 हत्या करने के लिए अपहरण या अपहरण करना।
धारा 364ए फिरौती के लिए अपहरण, आदि।
धारा 365 किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से और अनुचित रूप से कैद/कैद करने के इरादे से अपहरण या अपहरण करना।
धारा 366 किसी महिला को शादी के लिए मजबूर करने के लिए उसका अपहरण करना, अपहरण करना या पेश करना आदि।

Advertisement

धारा 366ए नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त
धारा 366बी विदेश से किसी बालिका का आयात करना
धारा 367 अपहरण या इरादे से अपहरण करना

धारा 368 अपहृत या अपहृत व्यक्ति को गलत तरीके से छिपाना या कैद करना।
धारा 369 दस वर्ष से कम उम्र की बच्ची से चोरी करने के इरादे से उसका अपहरण या अपहरण करना
धारा 370 मानव तस्करी किसी व्यक्ति को गुलाम के रूप में खरीदना या बेचना।
धारा 371 दासों के साथ अभ्यस्त व्यवहार।
धारा 372 वेश्यावृत्ति आदि के प्रयोजन के लिए नाबालिग को बेचना।
धारा 373 वेश्यावृत्ति आदि के प्रयोजन के लिए नाबालिग की खरीद-फरोख्त करना।
धारा 374 गैरकानूनी जबरन श्रम।
धारा 375 बलात्कार
धारा 376 बलात्कार के लिए सज़ा
धारा 376ए अलग रहते हुए किसी पुरुष द्वारा अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना
धारा 376बी लोक सेवक द्वारा अपनी हिरासत में महिला के साथ संभोग
धारा 376सी जेल, रिमांड होम आदि के अधीक्षक द्वारा यौन संबंध।
धारा 376डी किसी अस्पताल के प्रबंधन या स्टाफ आदि के किसी सदस्य द्वारा उस अस्पताल की किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाना
धारा 376 (ई) बार-बार अपराध करने वालों के लिए सज़ा
धारा 377 प्रकृति के विरुद्ध अपराध

Advertisement
Advertisement
Rosalía Sings, Dances, and Grinds on Rauw Alejandro at the Latin Grammys AWARD 2022 Photos From the Red Carpet & Show Govt Jobs